Breaking News

भारत में मोबाइल कारखाना लगायेगी सेलकॉन


नई दिल्‍ली। घरेलू मोबाइल कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स भारत में विनिर्माण इकाई लगाना चाहती है और वह इस संबंध में आंध प्रदेश व तेलगांना की राज्य सरकार से संपर्क में है। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में 1,200 करोड़़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। सेलकॉन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक मुरली रेतनेनी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल चीन से मोबाइल आयात करती है लेकिन आगे चलकर वह भारत में ही कारखाना लगाना चाहेगी और इस संबंध में उसकी आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सरकार से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए मोबाइल कारखाना लगाने को ये दोनों राज्य पहली वरीयता होंगे। हालांकि वह प्रोत्साहनों व सरकारी सहयोग को देखते हुए अन्य राज्यों पर भी विचार कर सकती है। रेतनेनी ने कहा, ‘देश में मोबाइल कंपनियों के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एंड आईटी परिवेश बनाने की जरूरत है ताकि वे यहां विनिर्माण करें। सरकार को इसके लिए संकुल बनाने चाहिए।’ कंपनी ने 2013-14 में 850 करोड़़ रुपये की कमाई की जबकि वह 2014-15 में 1,200 करोड़़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके तहत कंपनी अब विशेषकर उत्तरी भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कदम रखेगी। कंपनी के मौजूदा कारोबार में 50 प्रतिशत हिस्सा दक्षिण भारत से है लेकिन अब वह राजस्थान, गुजरात, बिहार व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपने नेटवर्क को मजबूत बना रही है। रेतनेनी ने कहा कि कंपनी की बिक्री इस समय साढे छह लाख मोबाइल प्रति माह है जिसे वह बढाकर 10 लाख मोबाइल प्रति माह करने की मंशा रखती है।