जब मोदी ने लिया अल्लाह का नाम
किश्तवाड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक किसी एक खास धर्म के प्रति लगाव के
रूप में देखा जाता रहा है। यहां तक की एक खास धर्म की टोपी न पहनने को लेकर
भी उनके ऊपर आलोचकों ने हमले किए। लेकिन जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जो कहा उससे लगता है कि शायद
उनके आलोचक कुछ दिन के लिए शांत हो जाएं।
'आपके पास में चिनाब है,
लेकिन पीने का पानी नहीं। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? परमात्मा ने तो
हमें, अल्लाह-ताला ने तो हमें चिनाब दी, लेकिन सरकारों ने हमारा पानी छीन
लिया। इसलिए विकास के बिना सब बेमानी है।' जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने परमात्मा के साथ-साथ अल्लाह-ताला शब्द का भी जिक्र चुनावी रैली में
किया।इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने
आलोचकों को अपने कश्मीर प्रेम पर भी घेरा। मोदी ने कहा कि लोग पूछते हैं कि
मुझे कश्मीर से इतना लगाव क्यों है? क्यों यह हर बार कश्मीर आ जाता है?
खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आता हूं, अटलजी के सपने को पूरा
करने, विकास की बात करने। इस पर पीएम मोदी ने एक वाकया भी सुनाया। उन्होंने
कहा कि जैसे मैं बार-बार कच्छ जाता था, वैसे ही मैं बार-बार कश्मीर भी आता
रहूंगा।