Breaking News

सेंसेक्स में आया उछाल, रैनबैक्सी की हुई चांदी

मुम्‍बई। शेयर मार्केट में उछाल के साथ कारोबार जारी है। दोपहर बाद 1:45 तक सेंसेक्स 47.56 अंक चढ़कर 20681.77 और निफ्टी 12.80 अंक चढ़कर 6,139.90 पर हैं।
मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, मैकलॉएड रसल, सन टीवी, भारत फोर्ज, सीमंस, सीईएससी में 4.5-1.5 फीसदी की तेजी है। स्मॉलकैप शेयरों में कल्पतरु पावर, ईसाब इंडिया, अपार इंडिया, जेके लक्ष्मी सीमेंट, एचसीएल इंफो 18.7-6.5 पर्संट चढ़े हैं। रैनबैक्सी ने ऐंटि कॉम्पिटिशन करार को लेकर विवाद न्यू यॉर्क अटॉर्नी जनरल के साथ सुलझाया है। रैनबैक्सी में करीब 3.5 पर्सेंट की उछाल है। सन फार्मा, लुपिन, अंबुजा सीमेंट्स, इंफोसिस, एलऐंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, गेल, एसीसी, बीएचईएल जैसे दिग्गज 2-1 पर्सेंट मजबूत हुए हैं। दिग्गजों में जिंदल स्टील 3 फीसदी तक टूटा है। सेसा स्टरलाइट, बीपीसीएल, टाटा स्टील, जेपी असोसिएट्स, हीरो मोटो, आईडीएफसी, एनएमडीसी, टाटा पावर, बजाज ऑटो 1.75-1 फीसदी गिरे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.5 पर्सेंट की तेजी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी, हेल्थकेयर, तकनीकी शेयरों में 1.25-0.75 पर्सेंट की उछाल है। ऑइल ऐंड गैस शेयरों में भी लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है। बैंक, एफएमसीजी, रीयल्टी शेयर में सुस्ती का आलम है। मेटल शेयर 1.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। ऑटो और पावर शेयरों पर प्रेशर है।