अमेरिका ने मोदी और नैंसी की मुलाकात को नहीं दी अहमियत
वॉशिंगटन। अमेरिका ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा
के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी राजदूत नैंसी पावेल की गुरुवार को
प्रस्तावित मुलाकात को यह कहते हुए ज्यादा अहमियत नहीं दी कि यह भारतीय नेताओं के साथ बढ़ते संवाद का बस एक हिस्सा
है।
अमेरिका का ऐसा रुख इस मुलाकात को लेकर भारत में हो रही
नई राजनीति के बाद सामने आया है। अमेरिका ने कहा है कि यह
भारतीय नेताओं के साथ बढ़ते संवाद का बस
एक हिस्सा है। अमेरिका ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मोदी के बहिष्कार खत्म
करने के फैसले में शामिल नहीं
हैं।अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इन अटकलबाजियों को भी विराम दिया कि 2002 के गुजरात दंगों के
चलते मोदी को वीजा देने पर अमेरिका ने जो प्रतिबंध लगाया
है वह हट जाएगा। उसने जोर दिया कि मोदी के प्रति अमेरिका की जो वीजा नीति है उसमें कोई परिवर्तन नहीं आया
है।