चाय पर चर्चा के दौरान जनता से मिलेंगे मोदी
उतरप्रदेश। लोकसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को अपने पाले में खींचने की कवायद सभी
राजनीतिक दलों की ओर से की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर
प्रदेश के लोगों से चाय की चुस्कियों के बीच चुनावी चर्चा करेंगे।
इस
कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित दिख रहा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक उप्र में 41 शहरों के 167 जगहों पर 'चाय पर चर्चा
कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि
इनमें से कुछ जगहों पर मोदी लोगों से सीधेतौर पर टेलीकांफ्रेंसिंग के
माध्यम से जुड़ेंगे तो कई जगहों पर उनके टेप प्रसारित करवाए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला ने बताया कि 'चाय पर चर्चा
कार्यक्रम' के तहत पहले चरण का कार्यक्रम आज हो रहा है। यह कार्यक्रम शाम
छह से आठ बजे के बीच आयोजित होगा। लोग चाय की चुस्कियों के साथ मोदी से
चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डीटीएच,
सेटेलाइट और सोशल मीडिया के समन्वय से यह कार्यक्रम होगा, जिसमें कुछ जगहों
पर लोग मोदी से सीधे तौर पर बातचीत कर सकेंगे, जबकि बाकी जगहों पर इसके
टेप प्रसारित किए जाएंगे।