श्री वैष्णो देवी मंदिर में चढ़ाया गया 43 किलो नकली सोना
जम्मू। जम्मू
एवं कश्मीर में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा
चढ़ाया गया 43 किलो सोना और 57000 किलो चांदी नकली पाई गई है। सूचना के
अधिकार (आरटीआई) के तहत दी गई अर्जी से इस जानकारी का खुलासा हुआ है।
कटरा कस्बे के पास स्थित इस
तीर्थस्थल में पिछले पांच सालों के दौरान चढ़ाया गया 193.5 किलो सोना और
81,635 किलो चांदी के बारे में आरटीआई से जानकारी मांगी गई थी। तीर्थस्थल प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एम. के. भंडारी ने बताया, 'चढ़ावे में 43 किलो सोना और 57,815 किलो चांदी नकली पाई गई। उन्होंने बताया 'हमने चढ़ावे में आए कीमती
धातुओं को सिक्के में ढालने के लिए सरकार के पास भेजा था। इन सिक्कों को
लोग यादगार के तौर पर खरीदते हैं।' उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालुओं ने
संभवत: शुद्धता की जांच किए बगैर ही सोने और चांदी की खरीदारी की होगी।