आसाराम को मिलेगी बेल या जाएंगे जेल, फैसला आज
नई दिल्ली। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आध्यात्मिक गुरु आसाराम
बापू की जमानत याचिका पर बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जज
निर्मलजीत कौर की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता
आनंद पुरोहित और उनके सहयोगी प्रद्युम्नसिंह तथा पीड़िता के पिता की ओर से
अधिवक्ता मनीष व्यास बहस करेंगे।
आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और देश के जानेमानी
क्रिमिनल लॉयर राम जेठमलानी सोमवार को बहस पूरी कर चुके हैं। अभियोजन पक्ष
की बहस के लिए अदालत ने 18 सितम्बर की तिथि तय की थी। इस दौरान अनुसंधान
अधिकारी की ओर से केस डायरी भी अदालत में पेश की जाएगी। दिल्ली पुलिस में आसाराम के खिलाफ एक 16 साल की नाबालिग लडकी ने शिकायत
दर्ज करायी कि जोधपुर आश्रम में हाल ही में आसाराम ने उसका कथित यौन
उत्पीडन किया। हालांकि आसाराम इन आरोपों से साफ इंकार कर चुके हैं और
उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।