आईएएस निलंबन विवाद मीडिया की देन- प्रभारी मंत्री
कानपुर। खनन माफियाओं की कमर तोड़ने वाली गौतमबुद्ध नगर की ज्वाइंट
मजिस्ट्रेट/ एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के खिलाफ हुई कार्रवाई को सपा नेता
और नगर के प्रभारी मंत्री भगवत सरन गंगवार ने भी सही करार दिया है।
लैपटॉप
वितरण समारोह में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने आए प्रभारी
मंत्री ने कहा कि आईएएस के निलंबन को लेकर जो विवाद उपजा है, वह मीडिया की
देन है। मामले को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, जो गलत है। यह
प्रशासनिक कार्रवाई है, इसमें हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है।
नगर के प्रभारी मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि प्रदेश का युवा
संचार क्रांति और कंप्यूटर से जुड़े, तभी देश का पूर्ण विकास संभव है। भारत
की मेधा का लोहा अमेरिका भी मान रहा है। वह हमारे रास्ते पर चलकर अपनी
व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश में जुटा है। इसलिए समय आ गया है, जब
यूपी का हर बेटा, बेटी अपना बेस्ट देकर भारत का नाम रौशन करे। इससे पहले
सपा विधायक इरफान सोलंकी और विधायक सतीश निगम ने सपा सरकार की तारीफ में
कसीदे पढ़े। कहा कि सरकार वादों पर खरी उतरी है।