अमेरिका में अल क़ायदा का खतरा, अलर्ट जारी
अमेरिका। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अल क़ायदा और उससे संबंधित चरमपंथी गुट
मध्य पूर्व और अन्य इलाक़ों में आतंकवादी हमले की साज़िश कर रहे हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा से संबंधित अंतरराष्ट्रीय अलर्ट जारी किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि ताज़ा सूचना के मुताबिक़ चरमपंथी संगठन अगस्त में हमला कर सकते हैं। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मध्य पूर्व और उत्तरी अफ़्रीका की यात्रा करने वाले नागरिक सावधानी बरतें। अमेरिका ने कई देशों में रविवार को अपने दूतावास बंद करने की घोषणा
की है। ये देश हैं इसराइल, मिस्र, तुर्की, अल्जीरिया, यमन, सऊदी अरब और
बांग्लादेश। मुस्लिम देशों में रविवार कामकाजी दिन होता है। लेकिन अमेरिका की घोषणा के मुताबिक कुछ देशों में रविवार को दूतावास बंद रहेंगे। पिछले साल 11 सितंबर को लीबिया के बेनगाज़ी में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिनमें चार अमेरिकी मारे गए थे। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये भी संभव है कि अतिरिक्त दिन भी दूतावास बंद किए जा सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने 31 अगस्त तक के लिए यात्रा अलर्ट जारी किया है।