आसाराम बापू गिरफ्तारी के डर से भूमिगत
भोपाल। नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम बापू गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं।
हर कोई जानना चाह रहा है कि आसाराम कहां हैं। शुक्रवार की देर रात आसाराम भोपाल से रोड के रास्ते इंदौर पहुंच थे और उसके बाद लापता हो गए।
इस बीच,
आसाराम के समर्थकों ने जोधपुर आश्रम के बाहर कवरेज कर रहे न्यूज चैनल के
पत्रकारों पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार
किया है। आसाराम के समर्थकों का दावा
है कि उनके 7 हजार भक्त इंदौर पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर, जोधपुर पुलिस की
15 सदस्यीय टीम के दोपहर तक इंदौर आश्रम पहुंचने की संभावना है। आसाराम के
मिलने की स्थिति में वह यहां पर उन्हें गिरफ्तार करेगी या सिर्फ पूछताछ
करेगी, फिलहाल तय नहीं है। एक तरफ आसाराम पुलिस को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं, वहीं उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को लात-घूंसों से पीटा।हर कोई जानना चाह रहा है कि आसाराम कहां हैं। शुक्रवार की देर रात आसाराम भोपाल से रोड के रास्ते इंदौर पहुंच थे और उसके बाद लापता हो गए।