84 कोसी परिक्रमा को रोकने पर संसद में हंगामा
नई दिल्ली। सोमवार को संसद के दोनों
सदनों में अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के रोक पर बीजेपी ने जमकर हंगामा
किया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगति करनी
पड़ी। लोकसभा में योगी आदित्यनाथ
ने कोसी परिक्रमा पर चर्चा के लिए नोटिस दिया।
इसके बाद हंगामे के बाद
लोकसभा भी 11.30 तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
होते ही कोसी परिक्रमा पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद 15 मिनट के लिए
सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में कोसी परिक्रमा पर बहस के
लिए बीजेपी सांसद तरुण विजय ने नोटिस दिया था। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी सदन को बाधित करना चाहती है और संसद चलने के आसार कम ही हैं। गौरतलब है कि यूपीए सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट फूड सिक्यूरिटी बिल को संसद से पास कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।