गलती से बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी
न्यूयॉर्क। डेलावेयर के क्रिस रेनॉल्डस
(56) को पिछले हफ्ते यह सुखद झटका लगा, जब उनके पास ईमेल से PayPal का
मंथली स्टेटमेंट आया। इसके अनुसार, उनके खाते में 92 क्वॉड्रियिलन हैं। ऑनलाइन
कैश ट्रांसफर करने वाली कंपनी PayPal ने गलती से एक व्यक्ति के खाते में
92 क्वॉड्रिलियन यानी 9 लाख 22 हजार 337 खरब डॉलर डाल दिए।
कंपनी की इस
गलती से कुछ समय के लिए यह व्यक्ति दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति बन गया। फिलाडेल्फिया डेली न्यूज ने
रेनॉल्डस के हवाले से कहा है, 'पहली नजर में मुझे लगा कि मेरे पास अरबों
खरब हैं। यह कुछ ज्यादा बड़ा ही आश्चर्य था।' रेनॉल्डस ने कहा कि वह दस साल
से पेपाल का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर रहे हैं और औसतन महीने में
100 डॉलर से अधिक खर्च नहीं करते। शुरुआती हैरानी से उबरते
हुए रेनॉल्डस ने पेपाल साइट पर अपने खाते में जाकर देखा तो पाया कि उनके
खाते में सिर्फ और सिर्फ शून्य डॉलर है। पेपाल ने अपने स्तर पर गलती को
स्वीकार किया है और उसने रेनॉल्डस की इच्छा से किसी मद में अघोषित राशि दान
करने की इच्छा जताई है।