एडमिशन का झांसा देकर छात्रा से की ठगी
कानपुर। एसएनसेन गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को बीए फर्स्ट ईयर
में एडमिशन लेने आई सरसौल की अंजलि मिश्रा से दो हजार की ठगी हो गई।
प्रिंसिपल कक्ष तक पहुंच रखने वाले टप्पेबाज ने अंजलि को एडमिशन का भरोसा
दिलाया और डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के बहाने फीस का पैसा लेकर भाग गया।
परेशान छात्रा ने मामले की शिकायत प्रिंसिपल डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी से की।
इसकी पुष्टि प्रिंसिपल ने भी की है। सरसौल के दूध विक्रेता राजकुमार मिश्रा ने किसी तरह पैसा जुटाकर बेटी
अंजलि को एडमिशन के लिए एसएन सेन गर्ल्स कॉलेज भेजा था। अंजलि ने बताया कि
इंटरमीडिएट में 311 मार्क्स (62.2 फीसदी) मिले हैं। गुरुवार को बीए फर्स्ट
ईयर में एडमिशन लेने आई थी लेकिन मेरिट लिस्ट में नाम नहीं था। एडमिशन के
लिए दो मार्क्स कम थे। निराश होकर लौट रही थी कि एक व्यक्ति ने एडमिशन
कराने का भरोसा दिलाया। कहा कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे फीस लेकर आ जाना,
एडमिशन हो जाएगा। उसके झांसे में आकर अंजलि ने फीस का पैसा दे दिया। पैसा
लेने के बाद वह व्यक्ति प्रिंसिपल कक्ष में घुसा, फिर बाहर आकर कहा,
ड्राफ्ट बनने के बाद ही एडमिशन हो पाएगा। इसी बहाने गेट से बाहर निकल वह
रफूचक्कर हो गया। छात्रा ने कहा, अब एडमिशन का पैसा नहीं है। यदि मेरिट
लिस्ट में नाम आया तो भी एडमिशन नहीं ले पाएगी। छात्रा से कैंपस में ठगी की सूचना फूलबाग पुलिस चौकी को देकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।