अब फेसबुक भी लायेगा हैशटैग# फीचर
कैलिफॉर्निया।
फेसबुक मेनलो पार्क के अपने हेडक्वॉर्टर में 20 जून को कोई बड़ा ऐलान करने
वाली है। पत्रकारों को भेजे लेटर (ईमेल नहीं) में फेसबुक ने लिखा, 'एक
छोटी टीम एक बड़े आइडिया पर काम कर रही है।
होम, न्यूज़ फीड और ग्राफ
सर्च की तरह इस बार भी फेसबुक ने डीटेल नहीं दी है, लेकिन एक हिंट दिया है।
इस हिंट के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसबुक किस बारे में घोषणा कर
सकती है। यह फीचर ट्रेंडिंग
आर्टिकल्स टाइप का भी हो सकता है, क्योंकि इसी हफ्ते फेसबुक ने हैशटैग को
लागू किया था। हैशटैग के बारे में फेसबुक ने कहा था, 'लोग किसी टॉपिक पर
दूसरे लोगों की बातें जान सकें और उस पर अपनी बात रख सकें, इस दिशा में
फेसबुक केवल पहला कदम है। आने वाले हफ्तों और महीनों में फेसबुक इस बारे
में ट्रेंडिंग हैशटैग और डीपर इनसाइट और कई फीचर्स लाएगी।