भारत-पाकिस्तान में हाई वोल्टेज मुकाबला आज
बर्मिंघम। भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले चैम्पियन्स ट्राफी क्रिकेट
ग्रुप बी मैच का नतीजा अधिक मायने नहीं रखता लेकिन इसके बावजूद दोनों चिर
प्रतिद्वंद्वी टीमों में बीच होने वाले इस मुकाबले में रोमांच की कोई कमी
नहीं होगी।
भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट
से बाहर हो चुका है और ऐसे में नतीजे के लिहाज से ग्रुप बी का यह मुकाबला
महज औपचारिकता होगा लेकिन इसमें रोमांच भरपूर होगा। इस साल अप्रैल में जब इस मुकाबले के टिकटों की आनलाइन ब्रिकी शुरु हुई तो सभी टिकटों को बिकने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगा। भारत और पाकिस्तान
के प्रशंसकों के बीच इस मैच के टिकटों की जबर्दस्त मांग रही और ऐसे में आज का यह मैच औपचारिकता से अधिक होगा। देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहरों में शामिल बर्मिंघम में एशियाई
लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और इसलिए एजबस्टन में जब भी भारत-पाक मुकाबला
होता है तो रोमांच की कोई कमी नहीं होती। हालांकि टूर्नामेंट के लिहाज यह मैच सिर्फ औपचारिकता है क्योंकि भारत
पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है जबकि पाकिस्तान की चुनौती पहले ही
खत्म हो चुकी है। इसके बावजूद दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के
लिए यह टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि इस दौरान भावनाओं
का तूफान चरम पर होता है। भारत की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर बढ़े
हुए मनोबल के साथ सेमीफाइनल की तैयारी करने पर होगी जबकि पाकिस्तान
आत्मसम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगा।