हम हैं दैनिक खुलासा द विजन
समाज से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, खुलासों के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय और तेजी से उभरता नाम है खुलासा द विजन.
हम देश के आम जन की सोच-समझ व संवेदना को बेलाग तरीके से बयान करते हैं।
हम आरएनआई, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हैं ।
इस पोर्टल का प्रसार Federation Of United Journalist Trust (Reg. No:- 900/2015) द्वारा किया जाता है। इस न्यूज पोर्टल के अतिरिक्त हम दैनिक खुलासा द विजन, सांध्य दैनिक खबरदार शहरी एवं अंग्रेजी दैनिक पब्लिक स्टेटमेन्ट का प्रकाशन भी करते हैं । सभी प्रकाशन जनहित में गैर व्यवसायिक हैं और सभी पद अवैतनिक हैं :- प्रधान सम्पादक - पुनीत निगम (एडवोकेट). Ph :- 09410900900