कर्नाटक में बनेगी कांग्रेस की सरकार, भाजपा की करारी हार
कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना में 15 सीटों के परिणाम आ
चुके हैं, जिनमें से कांग्रेस ने 11 पर जीत दर्ज कर ली है। अधिकारियों ने
बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के जनता दल (एस) ने दो सीटें
जीती हैं,
और भाजपा तथा निर्दलीय के खाते में अब तक एक-एक सीट गई है। राज्य विधानसभा की 223 सीटों के लिए गत पांच मई को पड़े वोटों की गिनती आज
सुबह 8 बजे शुरू हुई। भाजपा उम्मीदवार की मौत के कारण एक विधानसभा सीट पर
चुनाव टाल दिया गया है।