Breaking News

सरबजीत सिंह का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में निधन

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में 27 सालों से बंद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का बुधवार देर रात लाहौर के अस्पताल में निधन हो गया। जेल में उन पर हुए हमले के बाद वे 26 अप्रैल से लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती थे, जानलेवा हमले के बाद वे कोमा में चले गए थे।
भारत से उनकी बहन और दोनों बेटियां वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान गई थी और बुधवार को भारत लौटी थी। पाकिस्तान की जियो टीवी ने देर रात खबर दी कि गुरुवार को सरबजीत के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इससे पहले भारत ने बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान से सरबजीत सिंह को रिहा करने या कम से कम उचित इलाज के लिए उन्हें किसी तीसरे देश को भेजने की अपील की। उधर पाकिस्तान से निराश होकर लौटे सरबजीत के परिवार के सदस्यों ने दोनों देशों की सरकारों की आलोचना की और कहा कि सरबजीत को बचाने में नाकाम रहे मनमोहन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए। गुस्से और क्षोभ से भरी सरबजीत सिंह की बड़ी बहन दलबीर कौर ने कहा कि जब तक भारत सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती तब तक वह भोजन ग्रहण नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बेहद शर्मिदगी महसूस कर रही हूं कि मेरे देश की सरकार उसकी जिंदगी पर खतरा होने के बावजूद उसे बचाने में नाकामयाब रही। मनमोहन सिंह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. घायल सरबजीत को देखने गए परिवार में दलबीर के अलावा सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर और उनकी दो बेटियां स्वप्नदीप और पूनम बुधवार को 11.30 बजे भारत में दाखिल हुईं। भारत में कदम रखते ही सभी को सुरक्षा घेरे में लेकर बीएसएफ के ब्रीफिंग रूप में पहुंचाया गया, परिवार अब दिल्ली आएगा।