Breaking News

समर्थन वापसी के बाद डीएमके में पड़ी फूट

चेन्नै। चेन्नै में होने वाली बैठक से पहले सोमवार की सुबह अलागिरी अपने चुनाव क्षेत्र मदुरै के लिए निकल गए। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते डीएमके ने केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और उसके पांचों मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए थे।
यूपीए सरकार से समर्थन वापसी के मुद्दे पर डीएमके में फूट पड़ती दिखायी दे रही है। डीएमके चीफ करुणानिधि के बड़े बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अलागिरी सोमवार को बुलाई गई पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग में नहीं पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र से समर्थन वापसी के फैसले पर उनसे सलाह नहीं लिए जाने से अलागिरी नाराज हैं। डीएमके के केंद्र सरकार से समर्थन वापसी के पीछे डीएमके चीफ करुणानिधि के छोटे बेटे स्टालिन का हाथ था। अलागिरी और स्टालिन एक-दूसरे के विरोधी बताए जाते हैं।