सोनिया ने हाथ जोड़कर मुलायम से की अपील
नयी दिल्ली। बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग पर अड़ी
सपा को शांत करने की कोशिश में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी आज लोकसभा में
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पास गयीं और उनसे हाथ जोड़कर कहा कि वे
बेनी के इस्तीफे की मांग छोड़ दें।
इस मुद्दे पर सपा को उन लोगों का समर्थन
मिल रहा है , जिनसे समर्थन की उम्मीद नहीं थी। लोकसभा में विपक्ष की नेता
सुषमा स्वराज ने आज कहा कि सपा प्रमुख पर कमीशन लेने का बेनी पर आरोप
विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है। उन्होंने कहा कि यह मामला विशेषाधिकार
समिति के विचारार्थ भेजा जाना चाहिए। सदन में मौजूद सोनिया सपा और भाजपा के बीच इस तालमेल को देख रही थीं।
जैसे ही मध्याहन लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई, सोनिया हाथ जोड़कर यादव से बात करती देखी गयीं। सपा सूत्रों ने बताया
कि बातचीत के दौरान यादव ने सोनिया से बेनी की शिकायत की, सोनिया ने यादव
से आग्रह किया कि वह बेनी के इस्तीफे की मांग छोड दें। सूत्रों ने बताया कि भाजपा सदस्य और संप्रग सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्री
सोनिया के इस कदम पर अवाक रह गये। सोनिया के मुलायम के पास से हटते ही सपा
के बृजभूषण शरण सिंह सुषमा और लालकृष्ण आडवाणी के पास आये और उन्हें इस
बातचीत की जानकारी दी लेकिन कहा कि सपा अभी भी अपने रुख पर कायम है। मुलायम
भी भाजपा सदस्यों की ओर बढे और अपना रुख दोहराया। बेनी आज सदन में मौजूद
नहीं थे। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। उसके
बाद अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रुप से खेद व्यक्त किया।