Breaking News

2 अप्रैल तक इटली के राजदूत को भारत छोड़ने पर रोक

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि इतालवी राजूदत के भारत से बाहर जाने पर रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी, वहीं इतालवी राजदूत ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि वियना सम्मेलन के तहत उन्हें पूर्ण संरक्षण प्राप्त है।
आज सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हम राजदूत के बयान को स्वीकार नहीं करते है और उस पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने विश्वास खो दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं  थी कि इटली के राजदूत इस तरह मुकर जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इतालवी राजदूत को देश के बाहर जाने से रोकने संबंधी आदेश पर सभी अधिकारी उचित कदम उठायेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख मुकर्रर करते हुए कहा कि मरीन के पास लौटने के लिए 22 मार्च तक का समय है। वहीं, अटार्नी जनरल जी ई वाहनवती ने कहा कि विदेश मंत्रालय अन्तरराष्ट्रीय दायित्वों से पूरी तरह वाकिफ है।