Breaking News

मोदी से मिलने के लिए अमेरिकियों ने दिए 'पर हेड' 16000 डॉलर

नई दिल्ली। चार रिपब्लिकन सांसदों और अमेरिकी कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर आया हुआ है। इस प्रतिनिधमंडल ने मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें अमेरिका आने का न्योता दिया था। शिकागो के जर्नल 'हाई इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, आयोजकों ने इस यात्रा के लिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से 3000 से 16000 डॉलर (करीब डेढ़ लाख से 8 लाख रुपए) तक प्रति व्यक्ति लिए।
गौरतलब है कि भारत दौरे पर आए अमेरिकी प्रतिनिधमंडल में शामिल लोगों से ट्रिप के लिए पैसे लिए जाने के दावे पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि अगर अमेरिकी सांसद और कारोबारी भुगतान करके आए भी थे तो इससे गुजरात सरकार या पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी ओवरसीज सेल के संयोजक और मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराने वाले नेता विजय जौली ने कहा, 'अमेरिकी सांसद वहां संसद की एथिक्स कमिटी और सरकार की मंजूरी के बाद ही गुजरात व भारत के दौरे पर आए हैं। एथिक्स कमिटी पूरी जांच करती है कि किसी भी देश में क्यों जा रहे हैं, कौन खर्च उठा रहा है, कहीं देश के हितों के विरुद्ध तो कुछ नहीं होने जा रहा है। इस तरह की छानबीन के बाद ही चारों सांसदों को अमेरिकी कानून के तहत भारत आने की मंजूरी मिली है। उनके दौरे पर भारत सरकार, गुजरात सरकार या बीजेपी ने कोई खर्च नहीं किया है। गुजरात सरकार ने सिर्फ उनका सम्मान अतिथियों जैसे किया।