Breaking News

कॉरपोरेट घरानों को शरद यादव ने दी चेतावनी

नई दिल्ली । जेडी (यू) अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक शरद यादव ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने उन कॉरपोरेट घरानों को कड़ी चेतावनी दी जो उनके मुताबिक मोदी को पीएम बनाने की मुहिम चलाए हुए हैं।
आज मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जैसे परमाणु बम की खोज की जा रही हो, वैसे ही देश के लिए पीएम खोजने की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ कॉरपोरेट घराने इस मुहिम के पीछे हैं। उन्होंने इन कॉरपोरेट घरानों को चेताते हुए कहा कि वे आग से खेलना बंद करें, वरना उनके लिए ठीक नहीं होगा। राजनीति में दखलंदाजी से उन्हें बाज आना चाहिए।
जेडी (यू) नेता ने कहा, प्रधानमंत्री चुनना देश की जनता का काम है और जनता द्वारा चुने गए सांसदों का काम है। देश की जनता और संसद प्रधानमंत्री चुनने में सक्षम है। कॉरपोरेट घरानों को इसमें पड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गौर करने की बात है कि अभी तक बीजेपी या एनडीए ने पीएम पद के लिए अपने प्रत्याशी के बारे में कुछ नहीं कहा है। इसके बावजूद कुछ लोग पीएम ढूंढ़ने में लगे हुए हैं।