Breaking News

बीजेपी की प्राथमिकता है राम मंदिर: राजनाथ

इलाहाबाद। भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनना ही चाहिए। यह करोड़ों राम भक्तों की इच्छा है जिसे पूरा किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है ‍कि भाजपा शुरू से ही अयोध्या राम मंदिर के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकती रही है।
देश में गठबंधन की राजनीति के कारण कुछ समय के लिए पार्टी ने इस मुद्दे से मुंह मोड़ लिया था। इससे पहले पूर्व विहिप अध्यक्ष अशोक सिंघल ने भी भाजपा को राम मंदिर मुद्दा उठाने की मांग की थी। सिंघल का दावा है कि अगर भाजपा फिर से इन मुद्दों को अपना मुख्य मुद्दा बनाती है, तो वे 300 से अधिक सीटें जीत सकते हैं। गौरतलब है कि विहिप ने साधु-संतों एवं धार्मिक गुरुओं की पहल पर राम मंदिर को लेकर पर्चे बांटना शुरू कर दिया है। बैठक में विहिप एवं आरएसएस 2014 के आम चुनावों में हिंदुओं को अपनी ओर आकर्षित करने की रणनीति बना रहे हैं। बताया जाता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होने वाले थे लेकिन वह आज दिल्ली में एक कॉलेज के वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। 12 फरवरी को मोदी कुंभ में डुबकी लगाएंगे।