Breaking News

जवानों के हत्यारों को सजा दे पाकिस्‍तान : मनमोहन सिंह

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ दी है। मंगलवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने
कहा कि इस तरह की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं बने रह सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस घटना के दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। विदित हो कि प्रधानमंत्री ने एलओसी पर भारतीय सैनिकों की बेरहमी से हत्या होने और एक जवान का सिर काटने की घटना के एक हफ्ते बाद बयान दिया है, इतने दिनों कि चुप्‍पी के क्‍या कारण रहे ये तो पीएम ही जाने पर आज उन्‍होंने पाक को दो टूक कहा कि उसे हालात की गंभीरता को समझनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे। पीएम ने कहा, 'इस तरह की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा। अगर पाकिस्तान इस घटना पर ऐक्शन नहीं लेता है, तो भारत के साथ उसके संबंध पहले जैसे नहीं रह पाएंगे।'

कोई टिप्पणी नहीं