Breaking News

पाक नहीं सुधरा तो आक्रामक जवाब देंगे: जनरल बिक्रम सिंह

नई दिल्‍ली। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो पाक को
उसी के अंदाज में जवाब दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख ने पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा कि 6 जनवरी को एलओसी पर पाक सैनिकों की कार्रवाई पूर्वनियोजित थी। भारतीय जवानों की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि पाक सेना ने शहीद भारतीय सैनिकों के शवों के साथ जो बर्बरता की है, वह माफी के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो उसे आक्रामक जवाब दिया जाएगा।  दोनों जवानों की शहादत को सलाम करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान के साथ होने वाली फ्लैग मीटिंग में शहीदों के शव के साथ हुई बर्बरता पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिकों को पाक सेना ने जवाबी गोलीबारी के लिए उकसाया था। 6 जनवरी को भारतीय सेना द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के पाकिस्तान के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि पाक सेना के सभी आरोप गलत हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि अब अगर पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया तो उसपर आक्रामक अंदाज में कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं