अब मिलेंगे 9 LPG सिलेण्डर, डीजल 45 पैसे महंगा
दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार सुबह सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर का सालाना कोटा 6
से बढ़ाकर 9 कर दिया। इससे आम आदमी को मिली थोड़ी राहत को रात होते-होते छीन
लिया गया। तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम 46.50 रुपये बढ़ा
दिया।
बड़े ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में 9.25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उधर, पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की कमी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें
गुरुवार आधी रात से लागू होंगी। सरकार ने डीजल की कीमत पर
से आंशिक तौर पर नियंत्रण हटा
लिया है। अब ऑइल मार्केटिंग कंपनियां कुछ समय के लिए डीजल की कीमत खुद तय करेंगी। अब
सब्सिडी वाले सिलिंडर का कोटा बढ़ने से इस साल मार्च तक आम आदमी कुल 5 सब्सिडी वाले सिलिंडर ले सकेगा। अगले साल लोग 9 सब्सिडी वाले सिलिंडर ले सकेंगे।