Breaking News

भारत से बातचीत को तैयार पाक :हिना रब्बानी

दिल्‍ली। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अपने भारतीय समकक्ष सलमान खुर्शीद से इस संबंध में बातचीत का प्रस्ताव रखा।  हिना ने कहा कि सीमापार से सेना और राजनीतिक नेतृत्व की ओर से भड़काऊ बयान देने और तनाव बढ़ाने की बजाय दोनों देशों के लिए यही सुझाव है कि वे नियंत्रण रेखा से संबंधित सभी मुद्दों पर बातचीत करें। उन्होंने कहा कि बयानबाजी और तनाव बढ़ाने के निश्चित
तौर पर दुष्परिणाम होते हैं। संभव हो कि यह बातचीत विदेश मंत्री के स्तर पर हो जिससे समाधान निकाला जा सके।  उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह डीजीएमओ स्तर पर हुई बातचीत के बाद पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय ने अपनी सेना को सीमा पर गोलीबारी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। बीते 10 दिनों से संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन से नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। संघर्ष विराम के उल्लंघन में भारत के दो और पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि दिन में दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने फोन पर बात की और नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की जरूरत पर सहमति जताई। हिना रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं और वे संवाद के जरिए सभी चिंताओं का निवारण करते हुए शांति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी का परिचय दें। उन्होंने कहा कि भारत में मीडिया और कुछ नेताओं की ओर से लगातार आ रहे नकारात्मक बयानों से पाकिस्तान हतप्रभ और निराश है।