Breaking News

नासा 2020 में जुटायेगा मंगल ग्रह से पुख्ता जानकारी

सेन फ्रांसिस्को.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की 2020 में मंगल ग्रह से जुड़ी पुख्ता जानकारी एकत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के साथ अपने अभियान को जारी
रखने की योजना है. इस अभियान को जारी रखते हुए उसमें कुछ नए उपकरण लगाए जाएंगे, जिससे यह यान मंगल ग्रह से जुडी नई सूचनाएं भेज सकेगा. नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर जान ग्रंसफील्ड का कहना है कि इससे उसके मिशन का व्यय लगभग डेढ़ अरब डालर तक कम हो सकेगा. बजट की कमी के कारण नासा ने यूरोप के साथ अपने संयुक्त मिशन को छोड़ दिया था. यूरोप अब रूस के साथ मिशन के लिए काम करेगा लेकिन नासा उसके मंगल अभियान में प्रमुख भूमिका निभाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं