Breaking News

150 अंक की उछाल मारा सेंसेक्स

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों ने भी दमदार शुरुआत की है। सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 18692 और निफ्टी 51 अंक चढ़कर 5696 पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी बढ़ी है। रियल्टी शेयर 1.5 फीसदी उछले हैं। पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और सरकारी कंपनियों के शेयर करीब 1 फीसदी चढ़े हैं।
ऑयल एंड गैस, तकनीकी, आईटी, हेल्थकेयर शेयर 0.75-0.5 फीसदी तेज हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में हल्की गिरावट है।जुलाई-सितंबर तिमाही के अच्छे नतीजों की वजह से विप्रो 2 फीसदी चढ़ा है। वित्त वर्ष 2013 की दूसरी तिमाही में विप्रो का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 1610 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंफ्रा,  जेपी एसोसिएट्स, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, बीएचईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, रैनबैक्सी, अंबुजा सीमेंट, गेल, पीएनबी 1.5-1 फीसदी की तेजी है।पूरे 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की रीफार्मिंग नहीं होने के फैसले के बाद आइडिया सेल्यूलर 1.5 फीसदी मजबूत है। भारती एयरटेल में करीब 0.5 फीसदी की तेजी पर है।

कोई टिप्पणी नहीं