‘लाइफ ऑफ पी’ बच्चों के लिये किया
मुम्बई। अभिनेता इरफान खान का आंग ली की आने वाली फिल्म
'लाइफ ऑफ पी' में काम करने का अपना एक निजी कारण है। उनका कहना है कि इस
फिल्म में उन्होंने केवल अपने बच्चों की खातिर काम किया है। इरफान
ने फिल्म के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, "अपने करियर में मैं हमेशा
वयस्क विषयों और धारणा पर आधारित फिल्मों का हिस्सा रहा हूं। मैं अपने
बच्चों को वह फिल्में देखने के लिए नहीं कह सकता क्योंकि मुझे लगता है
यह
उचित नहीं होगा। लेकिन यह पहली बार है, जब मैंने ऐसी फिल्म में काम किया
है, जिसे मेरे बच्चे देख सकते हैं।फिल्म में इरफान ने मुख्य किरदार पी उर्फ पिससिने मोलिटोर पटेल की युवा काल की भूमिका निभाई है।'लाइफ ऑफ पी' कनाडा के लेखक यान मार्टेल के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म 21 नवम्बर को प्रदर्शित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें