Breaking News

अजीत पवार के पक्ष में लामबंद हुए निर्दलीय विधायक

मुंबई।। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी मंत्रियों के इस्तीफे से राज्य में राजनीति गरमा गई है। अब 12 निर्दलीय विधायक भी अजीत के पक्ष में लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि अगर अजीत नहीं रहेंगे, तो वह भी सरकार को समर्थन नहीं देंगे। निर्दलीय विधायक इस मुद्दे पर एनसीपी के दफ्तर में बैठक करने जा रहे हैं। इस बीच एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला शुक्रवार को शरद पवार करेंगे।

उधर, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अभी तक अजीत का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। वह अजीत से बातचीत की कोशिश में लगे हैं। चव्हाण ने कांग्रेस के मंत्रियों की बैठक भी बुलाई है।

कोई टिप्पणी नहीं