चूहा मारने वाले जहर से मारी गयी थी फिजा
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चांद मोहम्मद उर्फ चंद्रमोहन की पूर्व बीवी अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत साजिश का नतीजा थी। फिजा की विसरा रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिल रहे हैं। फिजा के शरीर में एल्युमिनियम फास्फेट (जो चूहे मारने की दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है) और अल्कोहल पाया गया है। ये खुलासा मोहाली सिविल अस्पताल के डॉक्टर पीएस भट्टी ने विसरा रिपोर्ट का हवाला देकर किया है। उन्होंने बताया कि वह रिपोर्ट सोमवार को पुलिस को सौंप देंगे।
खरड की केमिकल एनालिसिसस लैब में फिजा का विसरा जांच के लिए भेजा गया था। मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि अब पुलिस कत्ल का केस दर्ज कर फिजा के करीबी लोगों से पूछताछ करेगी।
खरड की केमिकल एनालिसिसस लैब में फिजा का विसरा जांच के लिए भेजा गया था। मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि अब पुलिस कत्ल का केस दर्ज कर फिजा के करीबी लोगों से पूछताछ करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें