शिवराज सिंह ने किसानों को एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर का दिया तोहफा
मध्य प्रदेश. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ;कृषि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा की कृषि अधोसंरचना से किसानों को लाभ होगा। कृषि मंत्रालय के केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में सम्मिलित हुए। तोमर ने कहा कि सर्वाधिक परियोजनाओं में ऋण की उपलब्धता मध्यप्रदेश को हुई है।
एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य
है। किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान-निधि योजना और राष्ट्रीय कृषि
विकास योजना में मध्यप्रदेश अच्छा कार्य कर रहा है। मध्यप्रदेश किसानों के
जीवन स्तर के उन्नयन के कार्य में अग्रणी है। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत
सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ कर रही है। इस मिशन के माध्यम से
किसान के साथ मिलकर ऐसे कार्यकलाप होंगे जिसमें फसल की कटाई, बुवाई, फसल बीमा
मुआवजा, भूमि का रकबा, नामांतरण आदि के कार्य पारदर्शी हो जाएँगे।
तोमर ने कहा मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में कई प्रांतों से आगे है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र के कार्य सभी किसानों के जीवन
स्तर में बदलाव लाने में सक्षम हैं और कृषि के क्षेत्र को गौरवान्वित करने
वाले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कृषि अधोसंरचना के लिए एक
लाख करोड़ की राशि के साथ महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत 10 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव
राज्यों से प्राप्त हो चुके हैं और इसमें से 5 हजार करोड़ के प्रस्ताव
बैंकों द्वारा स्वीकृत हुए हैं। मध्यप्रदेश द्वारा इसमें सर्वाधिक
परियोजनाएँ 1,000 करोड़ रुपए की भागीदारी के साथ की गई है, जो सराहनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें