Breaking News

बहराइच में आज आयोजित हुआ एक दिवसीय रोज़गार मेला


बहराइच (ऋषि नाथ त्रिवेदी).
उ.प्र. सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा ब्लाक स्तर पर आज विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, महसी, बलहा, चित्तौरा एवं मिहींपुरवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी आज जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने दी। 
 
 
श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोज़गार मेले में प्रमुख रूप से 04 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड जरवल में आयोजित रोज़गार मेले में लार्सन एण्ड टूब्रो लि. द्वारा कक्षा 8 से 12वीं एवं आईटीआई के सभी व्यवसायों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो, की भर्ती की गई। इसी प्रकार ब्लाक महसी एवं मिहींपुरवा में धनवर्षा बायो प्लान्टेक, फखरपुर में बिन्थुना फर्टीलाईज़र्स तथा बलहा में धनवर्षा बायो प्लान्टेक एवं मेक आर्गेनिक द्वारा बेरोज़गार युवक-युवतियों की भर्ती की गई। 
 
 
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत आईटीआई एवं कक्षा 8 से स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थि‍यों ने आनलाइन/आफलाइन आवेदन किया था। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं