Breaking News

सुशील बच्‍चा के अवैध कब्‍जे खाली करायेगा जिला प्रशासन


कानपुर (सूरज वर्मा).
शास्‍त्री नगर स्थित श्रमिक कालोनी में अवैध कब्जेदारों ने कई मकान और दुकान कब्‍जा रखे हैं। इसी क्रम में दबंग ड्रग्‍स माफिया सुशील कुमार शर्मा उर्फ बच्‍चा एवं उसके परिजनों ने भी यहां कई मकानों पर कब्‍जा कर रखा है। जिला प्रशासन ने सकारात्‍मक पहल करते हुये सुशील बच्‍चा के कब्‍जे वाली कालोनियों को खाली करवाने सम्‍बन्‍धी कार्यवाही शुरू कर दी है। 
 
 
बताते चलें‍ कि काकादेव थाने में गुरूवार को अवैध कब्‍जे के मामले में दो मुकदमे दर्ज किये गये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशुतोष मिश्रा की तहरीर पर इस मामले में धारा 448 आईपीसी के तहत शास्‍त्री नगर निवासी शील कुमार शर्मा और राजकुमार शर्मा के नाम पर एफआईआर दर्ज की गयी है। काकादेव थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि प्रशासन का रवैया अपराध एवं अपराधियों के प्रति बेहद सख्‍त है। इसी कड़ी में श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं