Breaking News

महिला की दर्दनाक मौत पर गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़

महिला की दर्दनाक मौत पर गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़

कानपुर (गुड्डू सिंह).
थाना बिधनू अंतर्गत गुरुवा खेड़ा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक डम्फर मिट्टी लाद कर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर तेज रफ्तार से निकला, उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों का आरोप है कि इस घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर तीन डंफरों को आग के हवाले करने के साथ साथ बिधनू थाना क्षेत्र की कुरियाँ चौकी में तोड़फोड़ भी कर दी। 

 

सूत्रों के अनुसार चौकी में तोड़फोड़ की सूचना और बवाल बढ़ता देख दमकल की गाड़ियों के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दमकल की गाड़ियों ने डंफरों में लगाई गई आग पर काफी मश्‍क्‍कत के बाद काबू पाया। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ हमेशा अवैध खनन होता है उसी के चलते आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है। अवैध खनन की शिकायत कई बार थाने में की जा चुकी है पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि अवैध खनन जैसी कोई बात नहीं है, सरकारी रेलवे प्रॉजेक्ट के निर्माण के लिए मिट्टी ले जा रहा डंपर ने एक महिला को टक्कर मार दी थी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने जिस डंफर से एक्सीडेंट हुआ उसको व और दो डंफरो को आग लगा दी और चौकी में भी तोड़फोड़ की है। ये जिसने भी किया है उन सबके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और डंफर चालक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं