Breaking News

आईरा जिला समिति के खाली पदों पर जल्‍द होंगे चुनाव


कानपुर.
आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक आज संस्‍था के गीतानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जल्‍द ही कोविड 19 मानकों का पालन करते हुये आईरा जिला समिति के सभी खाली पदों पर चुनाव कराये जायेंगे। साथ ही अनुशासनहीनता के मामलों में सख्‍ती से कार्यवाही की जायेगी। 
 
 
बैठक में आईरा के राष्ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता, प्रदेश संयुक्‍त सचिव संजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात आदि वक्‍ताओं ने आईरा की निरन्‍तर प्रगति के लिये भविष्‍य की कार्ययोजना बताई और उस पर अमल करने की रूपरेखा भी बताई। आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने बताया कि आईरा संगठन पत्रकार हितों के लिये संघर्ष करने वाला भारत का प्रमुख पत्रकार संगठन है। परन्‍तु सभी सदस्‍यों को ये समझना होगा कि आईरा गुण्‍डों का दल नहीं है और हमने अपने सदस्‍यों को डग्‍गा दिलवाने या उनके अवैध वसूली के मामलों में पैरवी करने का ठेका नहीं लिया है। हम किसी भी गलत काम को सत्‍यापित नहीं करते, न ही किसी सदस्‍य के अनैतिक कार्यो में उसका साथ देते हैं। सभी सदस्‍य अपने पारिवारिक एवं निजी मामले स्‍वयं मैनेज करें, आईरा केवल पत्रकारिता से जुडे मामलों में ही मदद करेगी। आईरा की सदस्‍यता सूची का सख्‍ती से पुन: निरीक्षण किया जा रहा है और जो भी गैर पत्रकार हमारे संगठन से जुड़ गये हैं उनको तत्‍काल बाहर का रास्‍ता दिखाया जायेगा। आगामी जिला समिति के चुनाव नई सूची के आधार पर ही करवाये जायेंगे। आईरा सदस्‍यों के आपसी मसलों एवं उन पर लगे आरोपों की जांच हेतु स्‍थाई जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें डा. विपिन शुक्‍ला, गोपाल गुप्‍ता, संजय शर्मा, गिरीश शुक्‍ला (शीलू), फैसल हयात एवं अजय श्रीवास्‍तव शामिल हैं। 
 
 

 
आज की बैठक में प्रमुख रूप से अविनाश श्रीवास्‍तव, अमित कश्‍यप, फैसल हयात, वसीम अंसारी, अंजली सिंह, गुड्डू सिंह, कुलदीप चौहान, राघवेन्‍द्र सिंह, दिग्‍विजय सिंह, अमित ठाकुर, ज़हीर खान, सूरज वर्मा, मयंक सैनी, सूरज कश्‍यप, अवधेश चौहान, लक्ष्‍मी शंकर यादव, अमित कुमार, टीकम सिंह चौहान, लाखन सिंह, मोहम्मद यामीन खान, गोपाल गुप्ता, अंजली सिंह, रत्नेश सिंह, शानू खान, वीरेंद्र शर्मा, अर्जुन दीक्षित, संदीप पाल, सुशील निगम, ऋषि साहू, पंकज दुबे, आयुष मिश्रा, मंगल सिंह, सुशील उत्तम, विपुल कुमार सिंह, मोहम्मद इब्राहिम हाशमी, सौरभ त्रिवेदी, प्रदीप सैनी, आकाश शुक्ला, सुनील कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार तिवारी, अश्विनी कुमार, मोहित पांडे, आकाश सविता, अभिषेक जयसवाल, संजय कुमार, राजू तिवारी, संदीप शर्मा, विवेक कुमार, रोशन बाबू, आशुतोष, शिव शंकर, गौरव प्रजापति, प्रवीण अवस्थी, अवनीश यादव, शिवा, लाल बहादुर, महेश शास्त्री, नीरज कुमार, नीरज बाबू, पुनीत कुमार, वेदांत शर्मा, मोहम्मद उबैद, शावेज आलम, दिलशाद अहमद, चांद खान, मोहम्मद जुनेद, सर्वेश सचान, राजन कुमार, शरद शर्मा, वर्तिका कुशवाहा, नासिर आज़ाद, वीरेन्‍द्र त्रिपाठी, उपेन्‍द्र अवस्‍थी, संजय शर्मा आदि सदस्‍य मौजूद रहे। 
 
 
 (महेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं