संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कानपुर (सूरज वर्मा). कानपुर के संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला अधिकारी आलोक तिवारी से उनके निवास पर मिला और उन्हें बताया कि दिल्ली में किए जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 14 दिसंबर को किसान संगठनों एवं राजनीतिक दलों के आवाहन पर राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत कानपुर के बड़े चौराहे स्थित मुरारी लाल रोहतगी प्रतिमा स्थल, भारत माता चौक पर सभी विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी से आलोक तिवारी चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि विगत दिवस किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस का व्यवहार उत्पीड़ित करने वाला सामने आया है जो लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है. भविष्य में होने वाले आंदोलनों में अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो विपक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा. धरने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी से मिलने वालों में सुभाषिनी अली पूर्व सांसद, अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, विधायक सोहेल अंसारी, डॉक्टर इमरान अध्यक्ष - सपा, अतहर नईम - कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता, राम प्रसाद कनौजिया - सीपीआई, प्रदीप यादव अध्यक्ष लोकतांत्रिक जनता दल, अरविंद कटियार - आप पार्टी, कुलदीप सक्सेना - स्वराज इंडिया, अभिनव सिंह - फारवर्ड ब्लाक, मोहम्मद उस्मान नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल सहित कई नेता मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें