डेंगू के बढते प्रकोप को रोकने हेतु लगाया दवाई वितरण शिविर
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ काशीवार ने इस अवसर पर कहा कि पिछ्ले तीन माह से डेंगू बीमारी ने विशाल स्तर पर महामारी का रूप ले लिया है। ये विशेष रूप से जमा पानी से फैल रहा है। इसमें तेज़ बुखार और संक्रमण धीरे धीरे प्राण भी ले सकता है। इसको उचित जानकारी और एहतियात से रोका जा सकता है। इसी संदर्भ में रोटरी चेम्बर ने ज़्यादा से ज़्यादा आमजन में मच्छर रोधी लोशन एवं रोकथाम उपाय के पर्चे वितरित करने का लक्ष्य तय किया है। उसी क्रम में आज से इस कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित हुआ। कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथी एवं अन्य रोटरीयन अतिथियों का स्वागत किया एवं मोमेंटो भेंट किये। इस अवसर पर रोटरीयन अरविंद गुप्ता, सूनील अग्रवाल, अनिल त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी आदि क्लब के सदस्य एवं क्षेत्र के विकास गुप्ता डब्बू - सभासद , आशुतोष भटनागर, इमरान शेख़, मनीष शर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें