Breaking News

प्रदेश की पहली महिला स्नातक एमएलसी प्रत्याशी ने भरी हुंकार


वाराणसी (ज़ीशान अहमद). उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले में सूबे की पहली महिला स्नातक एमएलसी प्रत्याशी रजनी द्विवेदी ने आज हुंकार भरी। उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े 15 शिक्षक संगठनों द्वारा हुए अधिवेशन में सभी संगठनों की सर्वसम्मति से वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रजनी द्विवेदी अधिकृत उम्मीदवार घोषित की गयीं हैं। रजनी द्विवेदी ने मीडिया को पत्रकार वार्ता करते हुए ये बताया है कि उत्तर प्रदेश में कुल 8 शिक्षक विधान परिषद की सीटें हैं पर कभी कोई महिला इन पर नहीं चुनी गयी। 
 
उन्‍होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से इन शिक्षक सीटों पर शिक्षक प्रतिनिधि चुने जाते रहे हैं लेकिन क्या कारण है कि आज तक अपने को बुद्धिजीवी संगठन कहने वाले किसी भी शिक्षक संगठन ने किसी महिला शिक्षिका को प्रदेश के एक भी सीट पर विधान परिषद चुनाव लड़ने के योग्य नहीं समझा। क्या महिला शिक्षिकाओं की भूमिका केवल इन शिक्षक संगठनों की सदस्यता लेने और आजीवन विधान परिषद सदस्य बने रहने का संकल्प लिए हुए लोगों को केवल वोट देने तक ही सीमित रहेगी। आज शिक्षक समाज को पूर्व से प्राप्त विभिन्न उपलब्धियां और विभिन्न सुविधाएं एक-एक कर छीनी जा रही हैं और यहां तथाकथित शिक्षक संगठन और विधान परिषद में बैठे हुए शिक्षक प्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं, मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं आपको ये विश्वास दिलाती हूं कि शिक्षकों की बात सड़क से सदन तक पहुंचाऊंगी।
 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं