कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण का एक साल पूरा - उपलब्धियों से भरा रहा पहला साल
कानपुर (इब्ने हसन जैदी) . उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख शहरों में से एक कानपुर, अब जल्द ही 'मेट्रो सिटी' का दर्जा हासिल करने वाला है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) के तत्वाधान में कानपुर मेट्रो परियोजना के सिविल निर्माण को आज एक साल पूरे हो गए हैं। इस एक साल की अवधि में यूपी मेट्रो ने शहरवासियों को तय समय में मेट्रो सेवाओं की सौगात देने की प्रतिबद्धता के साथ नवोन्मेष के बल पर निर्माण की असाधारण रफ़्तार को बरकरार रखा और कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। वर्तमान में आईआईटी, कानपुर से मोतीझील के बीच 9 किमी. लंबे प्रयॉरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें