बॉलीवुड सिंगर सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव बने युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
कानपुर. बॉलीवुड सिंगर, युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय, विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजी.) दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव ने उनके मनोनयन पर शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि श्री सिद्धार्थ के आने से युवाओं को अच्छा मार्ग दर्शन मिलेगा। इस खबर को सोशल मीडिया पर देखते ही कायस्थ युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई. All Indian Reporter's Association (आईरा) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कायस्थ रत्न श्री पुनीत निगम (एडवोकेट) ने भी श्री सिद्धार्थ के मनोनयन पर खुशी जाहिर की और समाज की एकता और सद्भावना के उत्थान के लिए युवाओं की एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मीडिया प्रकोष्ठ अभिषेक श्रीवास्तव, पत्रकार राजेश निगम, डॉ प्रतुल भटनागर, अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव ने भी शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें