लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं ने किया सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रर्दशन
कानपुर (सूरज वर्मा). केंद्र और उत्तर प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर गोवा गार्डन क्रासिंग पर धरना प्रदर्शन किया। आयोजक पंकज यादव उर्फ राणा ने बताया कि सरकार का पुतला दहन करके उन्होंने आज रेलवे निजीकरण के नाम पर हो रही लूटपाट के खिलाफ नौजवानों को जागरूक करने का बिगुल फूंका है।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव पंकज यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान होश में आओ योगी मोदी, नौजवान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुये जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें