Breaking News

सिक्खों की भावनाओं से खिलवाड़ करने से बाज आयें अनुपम खेर

कानपुर. प्रमुख सिक्ख नेता व सन्त लोंगोवाल फॉउन्‍डेशन के अध्यक्ष सरदार हरमिन्दर सिंह ने आज फिल्म अभिनेता व भाजपा सांसद श्रीमती किरन खेर के पति अनुपम खेर को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि वो सिक्खों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करने से बाज आयें, अपने निजी स्वार्थों के लिये सिक्ख धार्मिक पंक्तियों का तोड मरोड़ कर प्रयोग किये जाने वाले उनके किसी भी प्रयास को बर्दाशत नहीं किया जायेगा |



विदित हो कि विगत दिवस फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपने टविटर हैंडल पर भाजपा नेता सम्बित पात्रा के लिये "सवा लाख से एक भि‍डाऊँ @sambitpatra जैसी पोस्ट डाल कर इस धार्मिक पंक्ती को अपने अनुरूप संशोधित कर राजनीतिक लाभ हेतु प्रयोग किया था। जिससे देश विदेश के सिक्खों सहित अन्य समुदायों के लोगों ने अनुपम खेर की निन्दा करते हुये टविटर पोस्ट अविलम्ब हटाने व माफी मांगने की मांग के साथ अपना अपना रोष जताया, कानपुर में भी अनुपम खेर द्वारा सिक्ख धार्मिक भवनाओं से खिलवाड का त्वरित संज्ञान लेते हुए कानपुर के एस.एस.पी को धारा 295 IPC के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने का मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमे कहा गया कि पूर्व में भी अनुपम खेर अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर भी अपनी टिप्पणियों के लिये विवादों में रहें हैं और वह जानबूझ कर सोची समझी निती के तहत करते हैं पर उनकी इस राजनीतिक लाभ वाली विवादित और सिक्ख धर्म की मान्यताओं के विरुध किये जाने वाले किसी आचरण को सिक्ख समाज सहन नहीं करेगा। 



अनुपम खेर ने अपने विरोध व सिक्ख संगठनों के दबाव व कानूनी नोटिसों के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर माफी मांगी पर विवादित पोस्ट अभी तक नहीं हटायी है। जिसके लिए सरदार हरमिन्दर सिंह ने अकाल तख्त के जत्थेदार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सहित अमृतसर स्थित एस.जी.पी.सी व दिल्ली गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की है | 





कोई टिप्पणी नहीं