अब वृक्ष के रूप में छाया देंगे बिकरू में शहीद हुये पुलिसकर्मी
कानपुर. अमर शहीद सी.ओ देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिस अफसरों को कानपुर में हमेशा याद किया जाये इसीलिए गंगा बैराज के निकट अटल घाट में आज कानपुर क्रान्तिकारी संगठन ने 8 विशालकाय छाया देने वाले वृक्ष लगा कर शहीदों को अनूठी श्रधांजलि दी। संगठन संयोजक आशीष मिश्रा के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने आठ पेड़ों को आजीवन सुरक्षा के साथ संकल्प लिया, आशीष मिश्रा ने कहा जांबाज अफसरों ने कानपुर की जनता को सुरक्षित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी इसलिए अब एक वृक्ष के रूप में उनको हमेशा याद किया जायेगा।
कहा कि जब शहीद देवेन्द्र मिश्रा, अनूप कुमार सिंह, महेश यादव, नेबुलाल आदि जवानों के नाम से लगे पेड़ छाया देंगे तो लोग इन वीर जवानों को याद करेंगे। मुख्य रूप से संदीप चितरंजन, सुरेश त्रिवेदी, अभिमन्यु भदौरिया, आशुतोष यादव, अमरदीप राय, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें