Breaking News

बढ़ता कोरोना संक्रमण, पुलिस उतरी नियमों का पालन कराने

कन्नौज (पवन कुशवाहा). जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण खतरे को देख पुलिस अब बचाव के नियमों का पालन कराने सड़क पर उतर आयी है। आज सुबह से ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कराने में जुटी रही। पैदल राहगीर हो साइकिल सवार हो या कोई और वाहन सवार। बिना मास्क और सोशल डिस्टनसिंग को दरकिनार कर सड़क व बाजारों में आने वाले सभी को पुलिस की टीमों ने रोक रोककर जागरूक किया। 




जानकारी के अनुसार चेतावनी देने के बाद भी बिना मास्क घर से निकले कई बाइक और कार सवारों का पुलिस ने चालान भी काटा। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आज से विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। पहले से चिन्हित जो लोग दोबारा बिना मास्क मिल रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। एसपी का कहना है कि अगली बार भी अगर सम्बन्धित वाहन स्वामी या दुकानदार बिना मास्क मिला तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं