Breaking News

आरोप - बिना घूस लिए काम नहीं करते कैस्‍को के सहायक अभियंता

कानपुर. जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन एवं महिला नेता बबीता वर्मा ने आज केस्को बारादेवी सब स्टेशन के सहायक अभियंता पर भ्रष्टाचार - घूसखोरी का आरोप लगाते हुए डीएम व केस्को एमडी तथा अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन कार्यालय के गेट पर चस्‍पा किया, तथा ई- मेल - व्हाट्सएप से ज्ञापन भेज कर दोषी अभियंता को दण्डित करने की मांग की है। 



जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि सहायक अभियंता लव बंसल नया मीटर पीडी फाइनल बिलों में जेई की रिपोर्ट लगने के बाद भी सुविधा शुल्क लिए बगैर कनेक्शन आवंटित नहीं करते हैं, बाकायदा अभियंता ने रेट फिक्स कर रखा है। 1 किलो वॉट कमर्शियल कनेक्शन में एक हजार रुपए - 5 किलो वॉट में 5 हजार रुपए. हॉर्सपॉवर एचपी में 1से लेकर 10 तक पांच हजार रुपए सुविधा शुल्क के रूप में लिया जा रहा है। 


आरोप है कि सुविधा शुल्क तय करने में कार्यालय के कर्मी व दलाल शामिल होते हैं। जो उपभोक्ता सुविधा शुल्क नहीं देता है और शिकायत करता है, उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। जिसका उदाहरण है कि मकान न० 133/44 डी किदवई नगर निवासी मनीष मिश्रा, मकान न० 130/189 बगाही निवासी किन्नर - खटाखट उर्फ नूरी के आवेदन को निरस्त किया जा चुका है। दोनों आवेदन कर्ताओं के नाम कोई बकाया नहीं था। जद नेताओं ने दोषी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। ज्ञापन चस्‍पा करने वालों में हामिद हुसैन, बबीता वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं