Breaking News

इटावा में फर्जी आईआरएस अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार

इटावा. पुलिस ने आज फर्जी आइआरएस और रॉ अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के पास से फर्जी आइडी कार्ड, मोहर, फर्जी दस्तावेज, इनोवा गाड़ी व एक राइफल व तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी जुटा रही है। 



जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मनीष निवासी ग्राम जगसौरा-जसवंतनगर, योगेश निवासी ग्राम धनौरा जिला अमरोहा, बलवंत निवासी सरैया रामगढ़-बिहार व रामकुमार राजपूत ग्राम बीलमपुर इकदिल इटावा एवं सौरभ चौहान निवासी पक्का तालाब इटावा को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में दो पत्रकार भी शामिल हैं। गैंग का सरगना मनीष है, जो सिंडीकेंट बैंक में नौकरी करता था। बैंक में लोन के मामले में दो साल पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह जनपद में खुद को आइआरएस ऑफिसर यानी भारतीय राजस्व सेवा का अधिकारी बताकर ठगी करता था। नोएडा में भी वह रहा था, जहां पर खुद को रॉ का अधिकारी बताता था। 


कोई टिप्पणी नहीं