Breaking News

29 मार्च से लगातार भूखों का पेट भर रही है 'सीता की रसोई'

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). आदर्श महिला मंडल संस्था निवाला परियोजना सीता की रसोई के अर्न्तगत भूखों को भोजन प्यासों को पानी दे रही है। संस्था की महिलायें कोविड -19 करोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में 29 मार्च से लगातार किदवई नगर एवं नौबस्ता थाना अर्न्तगत 18 हजार लंच पैकेट (पूड़ी सब्जी) का वितरण कर रही हैं।

संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी संस्था पूरे हौंसले के साथ आम जनमानस की सेवा में लगी हुई है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन है कि लाकडाउन तक शराब की दुकानें बन्द रखी जायें, जिससे घरेलू हिन्सा न हो। लोग लाकडाउन का पालन करें और अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। श्नीकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि आदर्श महिला मण्डल संस्था द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को लन्च पैकेट का वितरण हो रहा है। मैं और मेरी संस्था बहुत ही सौभाग्यशाली है कि मुझे और मेरी संस्था को अन्नदान महादान करने का मौका मिला। 


वहीं आज संस्था द्वारा 400 लन्च पैकेट का वितरण नौबस्ता क्षेत्र धरीपुरवा योगेन्द्र विहार खाड़ेपुर किदवई नगर थाना क्षेत्र बाबू पुरवा एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर चौराहे पर किया गया। इसमें समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव, सारिका सिंह, सुशीला मौर्य, माया सिंह, सुरभि दुबे,मन्जू सिंह, वन्दना गुप्ता,अराधना धीमान, गोरी गुप्ता, शिखा डे, एडवोकेट अनिल सिंह, लल्लन श्रीवास्तव, इन्द्रजीत सिंह, विवेक वेरीवाल,श्रीकांत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।





कोई टिप्पणी नहीं